

Diwali Quotes In Hindi – दीपावली आए तो दीप जलाए,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।


दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो,
ऐसे आये के यह दिवाली,
हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो।
Diwali Quotes In Hindi


दिपावाली पर्व है खुशियाओ का,
उज्जलो का, लक्ष्मी का और इस दीपावाली आपकी जिंदगी खुशीओ से भरी हो,
दूनिया उज्जेलो से रोशन हो, घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो,


दिवाली रौशनी का त्यौहार है, हर चेहरे पर मुस्कान लाये
सुख और प्यार की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपने साथ लाये
मुबारक हो आप सब को और खुश रहे क्युकी दीपावली का पावन त्यौहार है।


एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे विश्वास से,
सब ज़रूरीते पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिलो जान से।


सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो
आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।


दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो।
Also Read :- Miss You Quotes In Hindi


हर घर में सद्व्यवहार हो,
माँ लक्ष्मी का देवरा,
हर शाम हो सुनहरी,
और महके हर सवेरा।


पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।


दीपावली आए तो दीप जलाए,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।


स्नैक्स और मिठाइयों का खूबसूरत त्योहार
शाही दावत का आनंद ले रहा हर इंसान
जब पुराने और युवा लोग खुशी से मिलते हैं
प्यार और जुनून के साथ सभी दिलों को हरा देते हैं।


आई है दिवाली देखो
संग लायी खुशिया देखो..
यहाँ वहाँ जहाँ देखो
आज दिये जगमगाते देखो
हैप्पी दिवाली l


दिये जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है आशीर्वाद है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह चमकते रहें।


शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते,
अपने कभी खुलकर ‘हमला ’ नहीं करते,
हम वो किंग हैं, जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए, दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार नहीं करते।


दीपावली में लक्ष्मी जी आपके घर में आये, सुख, समृद्धि और धन – वैभव लाये।


घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।


दीपावली का दीया जलता रहे आपको ढ़ेरो खुशियाँ मिलती रहे। हैप्पी दिवाली।


दिवाली के इस शुभ अवसर पर
मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये
ख़ुशी के इस माहौल में
हमको भी शामिल कीजिये


पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपको खुशियों से भरी मिले,
दीपावली के पावन अबसर पर यही हैं हमारी शुभकामना


दिए की रौशनी से अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो वो मंजूर हो जाए


दीप से दीप जले, आपको शांति और सफलता मिले।


जरा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले
हर गम को भुला देना दिवाली से पहले
न सोचो किस किस ने दुःख दिया
सबको माफ़ कर दो दीवाली के पहले


भगवान करे हर घर में हो उजाला,
आये ना कभी कोई रात काली,
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली


दिवाली के पावन पर्व के बाद आपका आने वाला साल भी खुबसूरत हो।


सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई।


दीपो की यह जगमगाती रोशनी आपके जीवन में भी रोशनी लाये।


दीपावली में दीपो का दीदार, खुशियो के साथ मुबारक हज़ार।


हमारी प्रकृति को न भूलें इस दिवाली,
एक इको-फ्रेंडली त्यौहार मनाएं इस दिवाली।


इस दिवाली आपको मिले लक्ष्मी जी की कृपा, कुबेर का खजाना और गणेश जी का आशीर्वाद।


दिए जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो


पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी, ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार


यह दिवाली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद लाये।


रात थी काली, लाइफ थी खाली, फिर सब कुछ बदला..जो आई दिवाली।


रोशनी का त्यौहार आपके जीवन के सारे सपनों को पूरा कर दे।
Originally posted on September 26, 2021 @ 4:33 pm