

Rakhi Quotes In Hindi – रक्षा का ये बंधन कुछ यूं निभाना वीरे!
अपमान ना करना किसी महिला का
अपना पुरुषत्व दिखाना वीरे!
गर फिसल जाए नजर जो तेरी
अपनी बहन को याद कर लेना वीरे
रक्षा का ये बंधन वीरे…


दूरियों का न कोई सिलसिला तेरे मेरे बीच में,
भाई बहन का रिश्ता तो दिलो से दिल का है
Rakhi Quotes In Hindi


बहन जीवन के उपहार है।
एक दोस्त और उसे भी बढ़कर,
इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता।


रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर,
मैं तुमसे वादा करना चाहता हूं
मैं हमेशा आपकी तरफ से खड़ा रहूंगा!
इस खास दिन पर आपको मेरा प्यार!


सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार


चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार


ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है


बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता


खुश किस्मत होती हैं वो बहन
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।


रिश्ता हम भाई बहन का,कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसाना,
ये रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा


लड़ना झगड़ना है इस रिश्ते की जान
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान
करता है भाई, पूरे बहनों के अरमान


आपके लिए मेरा यह दिल……
यही दुआ करता है कि……
कामयाबी आपके कदम चूमें…..
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हो


बहन जैसा दुनिया मै कोई नहीं पूरी घर को खुशियों से भर के रखती है


होली colorful होती है,
दिवाली lightfull होती है,
और राखी है जो Powerfull होती है


कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।


आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी


आसमान नीला है,
राखी का दिन खिला है,
बहन को भाई मिला,
सब का मुख खिला-खिला है


होली colorful होती है,
दिवाली lightfull होती है,
और राखी है जो Powerfull होती है


रक्षा का ये बंधन कुछ यूं निभाना वीरे!
अपमान ना करना किसी महिला का
अपना पुरुषत्व दिखाना वीरे!
गर फिसल जाए नजर जो तेरी
अपनी बहन को याद कर लेना वीरे
रक्षा का ये बंधन वीरे


मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।


अगर एक भाई के पास एक बहन है तो वो ज़िन्दगी का खुशनसीब भाई है।


फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है


विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।


साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया रक्षाबंधन का त्यौहार


याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना


कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन बहनें ही, हमारे सबसे करीब होती हैं
इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं


भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता भी है, और मनाता भी है।


हम हर रोज चीजों को हासिल करते हैं और खोते हैं।
लेकिन मुझ पर भरोसा रखो।
आप मुझे कभी नहीं खोएंगे।
मैं हमेशा आपके लिए यहीं रखूंगा।


अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,
वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है


भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं रुलाता भी है, और मनाता भी है।


बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत


सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।


किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
Originally posted on October 13, 2021 @ 4:36 pm